फ़ायदे /लाभ
यह स्वाद में बहुत अच्छी होती है इसे हर कोई आसानी से ले सकता है खाश कर जिनके शरीर में पित्त दोष बढ़ने के कारण सीने में जलन ,खट्टी डकारे आना ,जी मचलाना या उल्टी जैसे आना सभी लोग इसे सेवन सकते है किसी को आंतो में घाव है उनके लिए भी यह बहुत फायदेमंद है जिनको गले के इन्फैशन की शिकायत( गले में खरास ) रहती है वे मुलेठी के टुकड़े को चूस सकते है,यामुलेठी चूर्ण का इस्तेमाल भी कर सकते है,इसके अलावा ये (टी बी) के मरीजों के लिए जिसे आयुर्वेद में राजयक्षमा कहा जाता है ,इसके लिए भी उत्तम औषधि मानी जाती है। खांसी ,जुखाम गले में सूजन दर्द में बहुत लाभ पहुँचाती है,