घृतकुमारी/Aloe vera
यह एक औषधीय पौधा है,जो औषधीय गुणों से भरपूर है इसका प्रयोग बहुत सारीआयुर्वेदिकऔषधिया बनाने में होती है इसको अनेक रोगो में इस्तेमाल किया जाता है.
cemical composition
रस -तिक्त ,मधुर
वीर्य -शीत
गुण -गुरु (भारी),स्निग्ध
प्रभाव -भेदन
फ़ायदे /लाभ
ये कड़वे स्वाद की वनस्पति है ,ये ज्वर /बुखार के लिए बहुत फायदेमंद है जिन लोगो का कफ बढ़ने के कारण(निमोनिया)होता है इसके अलावा क्रोनिक फीवर में इसको लेने से बहुत लाभ मिलता है।
जिन लोगो को खून की कमी (एनीमिया) में jaundice / obstrctive jaundice ,त्वचा सम्बंधित रोगो (जलन ,खुजली ,चर्म में)आयुर्वेद में त्वकदोष हर (त्वचा के सभी रोगो) के सभी रोगो उत्तम औषधि है यह बालों के लिए भी की अच्छी औषधि मानी जाती है.
यह पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है ,liver को activate करता है यह भूक बढ़ने में, खाना पचने में ,पेट दर्द में बहुतअच्छा माना जाता है ये HARD STOOL को बाहर निकालने में बहुत मदद मिलती है जिन लोगो को पाइल्स की तकलीफ हो तो इसका इस्तेमाल उन लोगो को नहीं करना चाहिए।