माइग्रेन क्या है ?
जो सामान्य सर दर्द (headache )जो सभी लोग महसूस करते होंगे, लेकिन जो माइग्रेन का दर्द होता है वह बहुतअलग होता है इसकी severity ,duration, frequency ये सामान्य सिर दर्द की तुलना में अलग महसूस होता है इसके बहुत सारे लक्षण देखने को मिलते है जैसे सिर व आँखों में दर्द होना ,सिर में हथोड़ी मारने जैसे वाला दर्द महसूस होता है ,ऐसे में लोग रौशनी में भी रहना पसंद नहीं करते ,irritation ,पूरी दिनचर्या में disturbance रहना। आदि लक्षण देखने को मिलते है। इसको कम करने के लिए लोग एंटासिड ,pain killer ,paracitamol etc दवाइयो का इस्तेमाल करते है ये दवाइया कुछ हद तक दर्द को कम करती है लेकिन यह एक परमानेंट ट्रीटमेंट नहीं है।
आयुर्वेद चिकित्सा
माइग्रेन में आयुर्वेद की प्रभाव शाली चिकित्सा है नस्य जो( पंचकर्म चि०) के अंतर्गत आती है यह उर्ध्व जत्रुगत (गले से ऊपर )होने वाले रोगो के लिए एक best ट्रीटमेंट माना जाता है आयुर्वेद के ग्रंथो में कहा की सिर का द्वार नाक को कहा जाता है (इसमें नाक में गाय का घी ,नारियल तेल ,तिल का तेल आदि )को बूंद करके प्रयोग किया जाता है नस्य से पहले तेल से हलके हाथो से माथे पर मसाज की जाती है नस्य रोज सोने से पहले किया जाता है (4 -6 बूंद) डाल सकते है नस्य माइग्रेन के साथ तनाव ,चिंता आदि मस्तिष्क सम्बन्धी रोगो में बहुत इफेक्टिव है।