Psoriasis causes, symptoms, types
(सिरोसिस के कारण ,लक्षण ,प्रकार)
सोरिऑसिस क्या है ?
. सोरिएसिस स्किन (skin )में होने वाली,लम्बी चलने वाली Inflammatory Disease (इंफ्लामेटरी डिजीज )
है ,जो स्किन के साथ नाख़ून ,जोड़ो में भी हो सकती है।
. आजकल इसका सम्बन्ध (B.P),Diabetes (मधुमेह),डिप्रेशन जैसी परेशानी से पाया गया है।
. सोरिएसिस लगभग सभी Age group में हो सकती है ,दिखने में लाल मोटे ,सफ़ेद पपड़ी वाले निशान
इसकी पहचान है।
सोरिएसिस के प्रमुख कारण
.Genetics (आनुवंशिकता )
.immune factor (रोगप्रतिरोधक )
.Environmental factor(smoking alcohol)
.Obesity(मोटापा )
. Anxity(चिंता )
लक्षण (symptoms )
त्वचा में लाल (skin redness),मोटे(thikness), सफ़ेद पपड़ी (white scale)दिखाई देता है
सोरिएसिस की कुछ common sites -elbow (कोहनी ),knees (घुटने ),legs (पैरों )
lower back में ज्यादा देखने को मिलता है ,निशानों में खुजली व दर्द होता है।
types (प्रकार)
1 . plaque psoriasis -सबसे कॉमन है ,
2 . guttate psoriasis -बच्चो में ज्यादा होता है ,
3. pustular psoriasis
4 . inverse psoriasis
5 . nail psoriasis
6 . psoriatic psoriasis
जब शरीर में सोरिएसिस से 90 % Involve हो जाती है,तब इसे एरिथ्रोडर्मिस सोरिएसिस
( ERITHRODERMIC PSORIASIS)कहते है।
उपचार (Treatment)
. आयुर्वेद में त्वचा रोगो की उत्तम औषधि नीम वटी ,गिलोय घन वटी ,कायकल्प वटी
खदिरादि वटी ,खदिरारिष्ट ,महामन्जिष्टाध्यारिष्ट बहुत लाभदायक है।
. खदिरारिष्ट सोरिएसिस को जड़ से खत्म करने वाली उत्तम औषधि है, जो खुजली और
दर्द से राहत दिलाती है।