PCOS/ PCOD(polycystic ovarian disease)
आज के ज़माने में महिलाओ में या लड़कियों में कॉमन देखने को मिलता है almost 10 लड़कियों में से 1 लड़की में देखने को मिलता है ,हम इस आर्टिकल से जानेगे की PCOD क्या है ?
हर माह में महिलाओ /female में मासिक स्राव /mensuration cycle शुरू होती है गर्भाशय (uterus)की ovary में एक बीज mature (पूर्णत: विकसित)होता है और,टूटकर शरीर से बाहर निकल जाता है ,इस प्रकिया को हम मासिक स्राव कहते है जब ovary में बहुत सारे सिस्ट बन जाते है तब इसे polycystic कहते है और यह मोती की तरह दिखाई देते है जिस कारण मासिक स्राव /पीरियडस reguler नहीं होते जो महिलाओ में pcod का कारण बन जाता है।
Symptoms/लक्षण
generally irregular पीरियड्स( मासिक स्राव का रुक -रुक कर होना )जो हर माह होने आ जाने चाहिए वो लेट होते है ,इसके आलावा Excessive pimples ,कभी -कभी obesity देखने को भी मिलती है कई बार चेहरे पर Unvanted hair देखने को मिलते है ,इसके आलावा mentaly भी कुछ symptoms देखने को मिलते है।,Irritability(छोटी -छोटी बातो में चिड़चिड़ापन )
Anxity(चिंता )
moodswings
insomnia (अनिद्रा /नींद न आना )
अगर PCOD लम्बे समय के लिए रहता है तो इसके कारण कौन सी Complication हो सकती है जैसे -pcod की वजह से थाइरोइड ,डायबिटीज कोलेस्ट्रॉल ,हाइपरटेंशन और इसके आलावा infertility /यानि गर्भधारण करने में अक्षमता होना।
. Causes /कारण -
pcod होने का एक कारणwrong food habits आजकल जंक फ़ूड, फर्मेन्टेड फ़ूड इस तरह के खान-पान से भी होता है, Imbalance biological clock /समय पर खाना ,समय से सोना व उठना ये सारी बाते बहुत ध्यान रखनी चाहिए। जब यह Disturb होती है तब जाकर व्यक्ति को PCOD होने के कारण बनते है। बहुत ज्यादा टाइटकपडे genital organ के आस -पास ,पहनना वह भी एक कारण है ,lack of physical activity आज कल की ऐसी दिनचर्या हो गयी की physical workout बिलकुल भी नहीं होता है।
.आयुर्वेद में PCOD की चिकित्सा -
आयुर्वेद में ऐसी बीमारी के लिए बहुत ही कम समय में इसे ठीक किया जाता है ,आयुर्वेद की पंचकर्म चिकित्सा बहुत लाभदायक है पंचकर्म में (बस्ती )चिकित्सा PCOD के लिए सर्वोत्तम है इसके आलावा सतवारी चूर्ण,अशोकारिष्ट Irreguler period में दशमूल क्वाथ आदि बेहतरीन गुणकारी औषधिया है।