अविप्तिकर चूर्ण /Avipattikar churn
आयुर्वेद में अविपत्तिकर चूर्ण विशेष रूप से
अम्ल पित्त (एसिडिटी)के लिए फायदेमद
रहता है कुछ लोगो में लगातार दो ,तीन ,चार
साल या उस से अधिक समय से एसिडिटी
से पीड़ित रहते है उनके लिए अविपत्तिकर
विशेष रूप से लाभदायक है।
फायदे /लाभ
अविपत्तिकर चूर्ण विशेष रूप से एसिडिटी
के लिए फायदेमंद है पित्त दोष का शमन करता है
इस चूर्ण में सोंठ ,मरीच,पिप्पली होने के कारण भूख
को बढ़ाने में सहायक होता है। जिन लोगो को अपच के
कारण एसिडिटी होती है जिन लोगो खाना खाने की
इच्छा नहीं होती साथ ही मृदु विरेचक यानि जिनको
कब्ज की समस्या stool hard होती है और मल
त्याग करने में परेशानी होती हो यह चूर्ण मल को पतला
करके शरीर से बाहर निकालनेमें सहायक है कॉन्स्टिपेसन
कब्ज होने के कारण पेट में दर्द रहता हो, जो लोग एसिडिटी
से पीड़ित रहते है ,वे खाना खाने के बाद चूर्ण नारियल पानी ले सकते है,