महामंजिष्ठाद्यारिष्ठ
यह परम श्रेष्ठ रक्त शोधक (खून साफ़ करने की )औषधि है इसके प्रयोग से blood में होने वाली इम्प्योरिटी /जो गन्दगी होती है वह धीरे धीरे बाहर निकलने लगती है खून साफ होने लगता है यह blood प्यूरीफायर की तरह कार्य करता है इसी वजह से इसका प्रयोग कई तरह की स्किन डिजीज में बहुत लाभ मिलता है ,इसके अलावा सभी प्रकार के चर्म रोगो ,फोड़े फुंसी में, घाव में ,त्वचा की झाइयों में ,त्वचा को चमकदार बनाने में ,मुहांसो के लिए इसका प्रयोग विशेष रूप से उपयोगी रहता है इसके आलावा इसका प्रयोग वात रक्त में भी किया
जाता है।
मात्रा -इसका प्रयोग चार चम्मच की मात्रा में किया जाता है (15 -20 ml ) की मात्रा में खाना खाने के बाद किया जाता है और बराबर पानी से इसका प्रयोग करना चाहिए।