उपयोग /लाभ
बिल्वादि चूर्ण का उपयोग पाचन तंत्र सम्बंधित विकारो में (पेट साफ न होना ,पेट की गैस मल त्याग संबंधी परेशानी में बहुत उपयोगी माना जाता है, आयुर्वेद में बिल्वादि चूर्ण (पाउडर )के बहुत फायदे मिलते है बहुत लोग आंतो से सम्बंधित रोगो से परेशान रहते है जैसे -पतले दस्त ,पेचिश ,मरोड़ आदि इन सभी रोगो के लिए बिल्वादि चूर्ण उत्तम दवाहै। अतिसार (diarrhoea ),प्रवाहिका /amoebic dysentery (पेचिश )में इसका बहुत गुणकारी औषधि मानी जाती है ,इसके आलावा यह को भूख बढ़ाने में सहायक है।