महारास्नादि क्वाथ
. फायदे /उपयोग
आयुर्वेद में क्वाथों का बड़ा महत्व माना जाता है ,इस औषधि
को वात जन्य रोगो(आयुर्वेद के अनुसार शरीर के भीतर की वायु ,जिसके विकार से अनेक रोग होते है) जैसे ,पेरालिसिस (लकवा ),facial paralysis/मुँह का टेड़ा होना आर्थराइटिस (गठिया ,योनि रोग आदि में उपयोगी है ,इसके अलावा सिएटिका / siatica आयुर्वेद मेंइसे कटि स्नायु शूल (शरीर में सुई चुभने जैसे करने वाले दर्द/हडियो ,जोड़ो ,मांस पेसियो का दर्द )होता है,इन सभी रोगो में महारास्नादि क्वाथ एक उत्तम औषधि मानी जाती है ,साथ ही पेट में हवा ज्यादा घूमती हो ,तब योगराज गुग्गुल ,महायोगराज गुग्गुल इस तरह की औषधि वात दोष जन्य विकारो में अनुपान (के साथ )के रूप में प्रयोग किया जाता हैऔर इन सभी व्याधियों में विशेष गुणकारी है।