स्वर्ण वंग एक विशिष्ठ योग
स्वर्ण वंग को आयुर्वेद में एक विशिष्ठ औषधि और विशिष्ट योग कहा गया है जो धातु और काष्ट औषधियों का मिश्रण है 'यह कुपीपक्व(यंत्र ) रसायन है रस शास्त्र आयुर्वेद की एक विशिष्ठ शाखा है, इस औषध में मुख्य धातु वंग रहती है जो मूत्र मार्ग में होने वाली समस्या के लिए उत्तम माना जाताहै यह पूर्ण शास्त्रोक्त विधि से निर्मित रसायन है।
लाभ /उपयोग
विशेष रूप से पुरानी खांसी ,ब्रोन्काइटिस ,
अस्थमा ,ओबेसिटी /मोटापा में होता है
इसके अलावा प्रमेह /मूत्र मार्ग के
रोगो,असमय से शरीर में आयी कमजोरी
,श्वेतप्रदर (महिलाओ में सफ़ेद पानी की समस्या)
,बल्य /शरीर को बलवान बनाना ,बुद्धि एवं
स्मृति वर्धक वीर्य वर्धक आदि के लिए महौषधि है।