कामिनि विद्रावण रस :-
कामिनी विद्रावण रस आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथों में लिखा गया एक शास्त्रीय योग है ,
कामिनी यानि की( स्त्री ) विद्रावण (sexualy satisfy),यह औषध पुरुषो में
longer और stronger पेनिल इरेक्शन के काम आता है ,इस औषध को सभी
फार्मा कम्पनी बनाती है।
घटक औषधियां कौन सी है ?
नगरवेल्ल (पान के पत्ते ),चंदन ,जायफल ,लोंग ,अदरक ,
कुमकुम (केशर )पोस्त दाना (अफीम के बीज )
फायदे :-
. पुरुषो में स्तम्भन शक्ति को बढ़ाने की एक रसायन औषधि है ,जो तेजी
से काम करने वाली और जल्दी result देने वाली औषधि है।
. ये आयुर्वेदिक औषधि वीर्य को गाढ़ा ,और वीर्य से सम्बंधित विकारो को
दूर करने में फायदेमंद है
. ये वीर्य वाही नाड़ियो को ताकत देती है, जिससे शीघ्र पतन होने वाली
(पुरुषो में होने वाली common समस्या)से छुटकारा दिलाती है ,
. जिन पुरुषो में बढ़ती उम्र के साथ कामइच्छा की कमी देखने को मिलती है ,
उनके लिए कामिनी विद्रावण रस काफी लाभदायक है।
.जिन युवाओ में उत्तेजना की कमी होती है ,इसके आलावा
पुरुषो की helth को ठीक रखता है।
. इस औषध में शुद्ध अफीम होता है ,जिस कारण यह कुछ मरीजों में
लत /आदत हो सकती है ,तो इसको लम्बे समय तक इस्तेमाल
नहीं किआ जा सकता है।