महानारायण तेल :- यह तेल जोड़ो के दर्द (joints pain)वातशूल,जोड़ो का दर्द ,कमर दर्द आदि में लाभदायक है। इस तेल को मालिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है। पंचकर्म चिकित्सा में वातव्याधियों(वात समस्याओं )के लिए इस तेल से अभ्यंग (मालिश) और बस्ति कर्म किया जाता है।
मात्रा और अनुपात : इस तेल को हल्का गुनगुना करके हाथों से 2-3 बार मालिश करें।
उपयोग :- सन्धिवात(joint pain) ,आमवात ,कमरदर्द , पक्षाघात(paralysis) ,शरीर का दर्द आदि।