महाभृंगराज तेल :- यह तेल बालों के लिए रसायन है इस तेल की मालिश से सिर की त्वचा निरोग शक्तिशाली होती है। नए बाल निकलते हैं, सिरदर्द को ठीक कर दिमागी कमजोरी ठीक करता है। बालों की समस्याओं के लिए लाभदायक है।
उपयोग :- बाल झड़ना ,सिरदर्द ,कमजोर दिमाग ,अनिद्रा आदि।