जात्यादि तेल :- यह बहुत अच्छा चोट /ulcerरोपक तेल है। और बहुत तरह और कारणों से होने वाली चोट /ulcer में लाभदायक है। यह चोट /ulcer को जल्दी भर देता है। इस तेल से बस्ति भी की जाती है जो पाइल्स, फ़िस्सर को ठीक करने में मदद करता है। और गुद में लगे हुए कट्स (cuts)को जल्दी सही करता है ,जिससे स्टूल पास आसानी से हो जाता है।
- इसे तेल को हल्का गुनगुना करके हाथों से 2-3 बार मालिश करें, तब इसे इस्तेमाल करें।
उपयोग :- जहरीले घाव ,साधारण घाव ,हथियारों से लगे घाव ,दग्ध घाव,विसर्प,खुजली आदि। अलोपथी(alopathy)में किसी भी सर्जरी(surgery) के बाद घाव को जल्दी ठीक करने के लिए इसी तेल का इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत जल्दी घाव को भरता है।