दूधी घास/milk hedge
इसे अस्थमा प्लांट भी कहा जाता है। अक्सर ये घास लोग के आस पास उग तो जाती है पर लोगों को पता नहीं होता कि ये एक औषधीय पौधा है जो कई तरह की शारीरिक समस्या में काम आता है। इस आर्टिकल से हम दूधी घास के बारे में जानेंगे। तो दोस्तों ये बहुत ही गुण से भरा पौधा है इसकी दो प्रजातियां होती हैं 1 - छोटी दूधी घास 2 -बड़ी दूधी घास।
लाभ
- अस्थमा के रोगियों के लिए ये काफी फायदेमंद होता है। इससे जो कफ व्यक्ति में बन रहा होता है ,वह बाहर निकल जाता है आयुर्वेदिक दवाइयों में ये इस्तेमाल किया जाता है।
- पाइल्स में भी ये काफी असरकारक है इससे पेट से सम्बंधित सारी दिक्क़ते सही हो जाती हैं।
- dia betes वाले व्यक्ति powder इसे ले सकते हैं, ये diabetes में भी लाभदायक होता है।
- diarrhea(डायरिया) में ये बहुत ही लाभकारी दवाई है इसे डायरिया में इस्तेमाल करना चाहिए।
- किसी भी तरह की कमजोरी में इसे लिया जा सकता है ये कमजोरी को ठीक करता है।
- पेट के कीड़ों के लिए ये बहुत अच्छा होता है।